Home JAUNPUR Jaunpur News: संदेहास्पक हालत में मिला युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
-
घर से कुछ दूर मिला युवक, परिवार में पसरा मातम
अरविन्द यदाव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिपाह निवासी सुधीर पुत्र दिनेश निषाद 20 वर्ष गुरुवार शाम करीब 7 बजे घर से कुछ दूरी पर अचानक गिर गए। जैसे ही आस—पास की महिलाओं ने उन्हें गिरे हुए देखा, वे चिल्लाने लगीं।

शोर सुनकर परिजन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है जिससे परिजनों में शोक और क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर युवक के संदेहास्पक स्थिति में मिलने पर मोस्टमार्टम कराकर मौत के स्पष्ट कारण जानने की गुहार लगायी।











