ज्वाइंट चेकिंग में कालपी एसडीएम ने पकड़े 17 ट्रक, किये सीज

  • एसडीएम की रणनीति के आगे आखिर गच्चा खा ही गये लोकेशन माफिया

  • सरकार की चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: सिंह

रविन्द्र कुमार
कालपी। पूरा दिन ऑफिस में आमजन की समस्याओं को सुनना क्षेत्र से आ रही शिकायतों के निस्तारण के लिए मौक़े पर पहुँच उसका निस्तारण करने के बाद सोने के समय देर रात रात तक ओवर लोडिंग और राजस्व की चोरी कर रहे बिना रॉयलटी के चल रहे वाहनों के धरपकड़ अभियान को चलाने वाले तेज तर्रार उपजिलाधिकारी सुशील सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
बता दें कि उनके द्वारा चलाए गए छापामार अभियान ने लोकेशन माफियाओं को पसीना छुडा दिया, क्योंकि लोग उनके निकलने का इंतजार ही करते रहे और उधर ज्वाइंट चेकिंग लगाकर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां शुरू हो गईं जब तक लोगों को पता चल पाता तब तक 17 वाहन सीज कर दिये गए कभी जोलहूपुर तो कभी उसरगाँव तो कभी काशीखेरा इटौरा मार्ग पर देर रात 10 बजे से तड़के 3 बजे तक चली ज्वाइंट चेकिंग ने लोकेशन माफियाओं के हौसले पस्त करने का ही काम किया, क्योंकि हो कुछ भी आज रात अधिकारियों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही ने लोकेशन माफियाओं को हैरत में डाल दिया है।
बताते चलें कि जब अधिकारी छापा मारने निकलते कहीं न कहीं से लोकेशन आउट हो रही थी जिसको लेकर अभी हाल ही में लोकेशन माफियाओं के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही भी की जा चुकी है परंतु फिर भी इस अवैध काम में संलिप्त लोगों की मुखबिरी अधिकारियों के सड़क में निकलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता। ऐसा होने पर अधिकारी सशंकित थे। बीते दिन उपजिलाधिकारी कालपी ने फंडा बदल दिया और एक बड़ी सफलता प्राप्त की। कामयाबी को लेकर आत्मविश्वास से लवरेज श्री सिंह ने कहा कि ज्वाइंट चेकिंग में मिल रही सफलता के लिए पूरी टीम खनन अधिकारी दत्ता जी, एआरटीओ राजेश वर्मा, सीओ अवधेश सिंह और कालपी इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज मिश्रा सहित सभी की मेहनत रंग ला रही है। यह कार्यवाही उन लोगों के खिलाफ है जो सरकार को चूना लगा रहे हैं जो लोग सरकार के मानक को पूरा कर रहे उन्हें डरने की कोई जरूरत नही है।
उन्होंने बताया कि कल रात की गई कार्यवाही में 4 ट्रक मोरम विना रोयल्टी एवं 3 ट्रक मोरम ओवर लोड तथा 10 ट्रक गिट्टी बिना रॉयल्टी कुल 17 ट्रक सीज़ कर कालपी मंडी में बंद कराये गए हैं और यह कार्यवाही निरंतर बदलकर तरीके अपनाकर की जाएगी जो लोकेशन माफियाओं की समझ से परे होगी और लोकेशन माफियाओं के विरुद्ध भी एक विशेष अभियान चला कर बड़ी कार्यवाही के भी संकेत दिये।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur