
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जूट फार लाइफ सेंटर ग्राम भुलभुलपुर (कपासी) विकास खंड बक्शी का तालाब में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ मनीष पाठक रहे जिन्होंने उद्यमियों को लोन संबंधी कठिनाइयों को दूर करने का आश्वासन देते हुये उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सहायक विकास अधिकारी प्रथम अवधेश गौतम ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक गौरव ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर चर्चा किया।
कार्यक्रम में जूट फार लाइफ की संचालिका अंजली सिंह, यशओम फाउंडेशन की अध्यक्ष रामकुमारी त्रिवेदी, खादी उत्पादन केंद्र अमेठी लखनऊ के भानु जायसवाल उपस्थित रहे। पूर्व जिला अग्रणी प्रबंधक एम.पी. सिंह और शैलेन्द्र सिंह ने भी ग्रामोद्योगी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी लखनऊ मंडल महेंद्र प्रताप के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक ग्रामोद्योगी उत्पादों को अपनाने की अपील की गई।











