विश्व जल दिवस पर दौडेंगे मां गंगा के प्रहरी

  • रन फॉर क्लीन गंगा के मैराथन के लिए किया गया पोस्टर का लोकार्पण

  • 22 मार्च को सुबह 6.30 बजे राजघाट से तुलसीघाट तक 6 किमी दौड़ेंगे हजारों लोग : प्रो. विश्वम्भरनाथ

  • गंगा की निर्मलता के लिए घर से निकलें गंगा प्रेमी : नीलू मिश्र

सुरेश गांधी
वाराणासी. संकट मोचन फाउंडेशन के तत्वावधान में 22 मार्च को विश्व जल दिवस के मौके पर जागरुकता के लिए मां गंगा के प्रहरी दौड़ लगायेंगे। रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र, मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्र, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय नेट बॉल खिलाड़ी निशांत सिंह व फुटबॉलर फरमान हैदर ने पोस्टर को लोकार्पित किया। मकसद है मां गंगा की निर्मलता के संदेश को अथियान के तहत सरकार तक पहुंचाने का।
फाउंडेशन के अध्यक्ष महंत प्रो विश्वम्भरनाथ मिश्र ने कहा कि हर वर्ष से अलग हटकर पूरे शहर को जोड़ने के लिए राजघाट से तुलसीघाट छह किमी तक रन फार क्लीन गंगा : मैराथन का आयोजन 22 मार्च को किया गया है। इस क्रम में राजघाट से प्रातःकाल 6.30 बजे से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की जाएगी। छह किमी के मैराथन के लिए राजघाट समेत मछोदरी, मैदागिन, चौक, जंगमबाड़ी, शिवाला व तुलसीघाट सात स्थान बनाए गए हैं। तु
लसीघाट पर समापन समारोह होगा जिसमें मैराथन में भाग लेने वालों को प्रथम, द्वितीत तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय धावक नीलू मिश्र ने कहा कि नगर के सभी लोग इस मैराथन से जुड़ें। वे स्वयं स्वस्थ रहें और मां गंगा को निर्मल व स्वच्छ रखें। सभी लोग 22 मार्च की सुबह घर से मां गंगा के लिए निकलें।
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी फरमान हैदर ने कहा कि नगर के मुसलमान मुबारक रमजान के महीने में इस नेक काम में भागीदार बनकर मां गंगा की निर्मलता का संकल्प लें क्योंकि मां गंगा हम सबकी हैं। वे जितनी दूर चल सकते हैं, उतना ही चलें लेकिन इस मैराथन में अवश्य शामिल हों। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो. एनके दुबे, कार्यक्रम समन्वयक अशोक पांडेय, राजेश मिश्र, गोपाल पांडेय, शैलेश त्रिपाठी, अमित मणि त्रिपाठी, अनिल शर्मा, निशांत सिंह, अभिषेक मिश्र, विकल्प दुबे, रवि मिश्र, हृदय नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur