मिसेज वर्ल्ड की विजेता झांसी की मोनालिसा मलेशिया से पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

मुकेश तिवारी
झांसी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया में आयोजित मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में झांसी की मोनालिसा ने उपविजेता का खिताब जीतकर झांसी जनपद सहित प्रदेश और पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसके पहले भी मोनालिसा राजस्थान में आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी है। मलेशिया से लौटते हुए भारत की धारा पर उतरने के बाद वे सीधे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात बुकें व रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति भेंट करके उन्हें सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने पूरे कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्य प्रणाली के बारे में सदस्यों एवं समिति के संस्थापक डॉ संदीप व उनकी धर्मपत्नी सपना सरावगी से बातचीत भी की। मोनालिसा ने अपने जीवन वृतांत के बारे में बताते हुए कहा बचपन से ही उनके मन में इस क्षेत्र में काफी रुचि थी। माता-पिता के सहयोग के बाद ससुराल में भी उन्हें पूरा सहयोग मिला। वे लगातार दृढ़ संकल्पित होकर प्रयास करती रहीं और उनके प्रयासों मैं उन्हें सफलता भी मिली। मोनालिसा के श्वसुर शेखर सोनी, समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी के भ्राता के समान हैं। उनके बारे में बातचीत करते हुए मोनालिसा ने कहा कि मेरे पिता तुल्य डा. संदीप सरावगी जो समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, आज मेरा उनके कार्यालय पर आगमन हुआ। समाचारों के माध्यम से कई बार मैंने संघर्ष सेवा समिति के बारे में पड़ा था लेकिन आज स्वयं यहाँ आकर इनकी कार्य प्रणाली को देखा जो वास्तव में प्रशंसा योग्य है।
मैं संघर्ष सेवा समिति और उनके सभी सदस्यों का अभिवादन करती हूँ और आपको विश्वास दिलाती हूँ। झाँसी का नाम रोशन करने में मुझसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा, मैं उसे दृढ़ संकल्पित होकर करने का प्रयास करूंगी। आगे डा. संदीप ने कहा जब हमारे जनपद से कोई व्यक्ति राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करता है तो निश्चित रूप से वह प्रशंसा का पात्र है। हमारा संगठन महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और यदि मोनालिसा की तरह युवतियां व महिलायें हमारा सहयोग करें तो हम निश्चित रूप से समाज के समक्ष अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस अवसर पर मोनालिसा की श्वश्रु संगीता सोनी, पति अभय सोनी सहित उनके परिवार से विकास सोनी, विवेक सोनी, नमो श्री, अंकित गुप्ता, राम अवतार, सिमरत जिज्ञासी, रक्षा शर्मा, ट्विंकल बंसल, मीना मसीह, अनीता कुशवाहा, भावना अग्रवाल, उर्मिला, कुसुम कुशवाहा, नेहा चौबे, रानी वर्मा, नीलू रायकवार, जावेद मंसूरी, सचिन राय, रोहित, वीरु रामगढ़, दीपक सिंह सोमंती, सुमन वर्मा, लक्ष्मी, हेमलता कुशवाहा, सपना, चमेली, नैंसी नामदेव, दीक्षा साहू, आशीष विश्वकर्मा, सूरज वर्मा, राजू सेन, अरुण, बसंत, सुशांत, मास्टर मुन्ना लाल मेहता, भावना, अलीशा आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur