शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। कर-करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में हुई जहां डीएम ने समीक्षा कार्यों का जायजा लेते हुए सम्बन्धितों को जिले की रैकिंग सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने माह फरवरी में जनपद की रैंकिंग को प्रभावित करने वाले कारणों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बिंदुओं के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, उन पर इस माह में प्रगति करायें, अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन विभागों की रैंकिंग अच्छी है, वह ऐसे ही कार्य करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। कहा कि विद्युत, खनन व बैंकों द्वारा जो आरसी जारी किया गया है, उसे नायब तहसीलदार व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर वसूली कराये।
जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह को निर्देशित किया कि होली व रमजान पर्व के दृष्टिगत लगातार दुकानों पर छापामारी करें। किसी प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर अवैध शराब की भट्ठियों को पकड़े तथा जहरीली शराब न बिकने पाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, उपजिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, राजापुर हर्षिता देवड़ा, उपायुक्त राज्य कर विक्रम अजीत, जिलापूर्ति अधिकारी आनंद सिंह, डिप्टी आरएमओ अविनाश झा, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला दिव्यांग जन शक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।