शिवेन्द्र नारायण तिवारी
प्रयागराज। होली के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द के माहौल को कायम रखने के लिए प्रयाग नारायण तिवारी अधिवक्ता ने क्षेत्रीय लोगों दुकानदारों से जनसंपर्क कर आम लोगों से त्यौहार को प्रेम, शांति से मनाए जाने की अपील की एवं होली त्यौहार में नशे से दूर रहते हुए हर्बल प्राकृतिक कलर (रंग) का प्रयोग करने के लिए कहा। होली में केवल अबीर और गुलाब ही लगाएं, क्योंकि आजकल बाजारों में मिलने वाले रंग केमिकल युक्त हानिकारक हो सकते हैं जो हमारे शरीर की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। क्षेत्र में आपस में मिल—जुलकर त्योहार मनायें और जरूरत पड़े तो आपस में सहयोग करें। क्षेत्र के पूर्व बीडीसी भगवान तिवारी ने कहा कि जिसे रंग खेलना नहीं पसंद है। उसे कतई रंग ना लगाएं। हल्ला, छेड़छाड़, हुड़दंग की घटनाएं कदाचित ना करें। हम सभी लोग अपने कर्तव्य के प्रति सतर्क रहेंगे तो कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होगी।











