शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के कोषागारों में वर्तमान में लागू ऑनलाइन बिल प्रस्तुतीकरण एवं ई-कुबेर प्रणाली के दृष्टिगत कोषागारों से समस्त देयकों का समयान्तर्गत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत सभी आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागारों में समस्त बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगामी 25 मार्च तक अवश्य प्रस्तुत करें जिससे प्रस्तुत बिलों की जांच के बाद कोषागारों द्वारा बिल पासिंग तथा ई-पेमेण्ट के माध्यम से आगामी 31 मार्च तक भुगतान के लिए प्रमाणित किया जा सके।











