प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वितीय चरण में किया गया सब्सिडी वितरण

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को द्वितीय चरण के कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलेक्टरेट सभागार में निःशुल्क रिफिल सिलेण्डर का सब्सिडी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि देश की सभी राशनकार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराए जाने के उददेश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके तहत जनपद में कुल 1,29,574 परिवारों को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया जा चुका है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 से मुख्य दो त्योहारों दीपावली एवं होली पर निःशुल्क एलपीजी रिफिल का प्राविधान किया गया है। इसमें प्रथम चरण के तहत सिलेंडर रिफिल कराया जा चुका है तथा द्वितीय चरण के तहत 31 मार्च तक सिलेंडर निःशुल्क रिफिल किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को सम्बद्ध एलपीजी वितरक एजेन्सी में ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग कर शासन द्वारा निर्धारित भुगतान करते हुए रिफिल कराना होगा। इसके बाद इस योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी धनराशि उनके आधार प्रमाणित बैंक खातों में सम्बन्धित तेल विपणन कम्पनी द्वारा अंतरित की जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में एलपीजी रिफिल का उपभोक्ता मूल्य 858.42 रुपये प्रति सिलेण्डर है जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा 349.78 रुपये व राज्य सरकार 508.14 रुपये प्रति सिलेंडर रिफिल सब्सिडी धनराशि उनके आधार प्रमाणित बैंक खातांे में अंतरित की जाएगी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जनपद के चयनित 11 लाभार्थियों सीमा देवी, प्रतिभा देवी, नीतू गुप्ता, जयरानी देवी, मन्तोषिया देवी, केता, सविता सिंह, सुशीला देवी, सुमन देवी आदि को निःशुल्क रिफिल सिलेण्डर की सब्सिडी के लिए प्रतीकात्मक चेक वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur