पुलिस अधीक्षक ने डिस्ट्रिक्ट गैंग का किया पंजीकरण

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। एक ही जनपद में लूट, डकैती, भाड़े की हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, जाली नोटों की तस्करी, चेन स्नैचिंग, वाहन चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब तस्करी, साइबर अपराध, अवैध शस्त्र निर्माण, मूर्ति चोरी व वन्य जीव तस्करी, धोखाधड़ी आदि अपराध करने वाले गिरोह के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा डिस्ट्रिक्ट गैंग का पंजीकरण कर उन्हें सूचीबद्ध किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष लोनीकटरा की आख्या के आधार पर गैंग की क्रियाकलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट गैंग का पंजीकरण किया है।
गैंग लीडर वासुदेव सिंह द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जनपद में धोखाधडी करके प्रापर्टी दिलाने के नाम पर एडवांस में लोगों से रुपये लेकर प्रापर्टी न दिलाने एवं रुपये मांगने पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र देने जैसे गम्भीर अपराध किये गये हैं, उनके विरुद्ध डी गैंग-247 का पंजीकरण किया गया है। इनके द्वारा पप्पू सिंह उर्फ इन्द्रजीत सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ आकाश सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह व अनिल सिंह उर्फ जीत बहादुर सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी ग्राम मदनापुर को गैंग का सदस्य बनाया गया है।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur