पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खातों में भेजी गयी सिलेण्डर रिफिल की धनराशि

  • होली पर लाभार्थियों को दिया गया उपहार

अब्दुल शाहिद
बहराइच। प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली पर निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के निर्णय के क्रम में लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के 1.86 करोड़ लाभार्थियों के खातों में रू. 1,890 करोड़ की धनराशि का हस्तान्तरण किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन तथा महाकुम्भ पर तैयार की गई लघु फिल्म व खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बन्धित लघु फिल्म का सजीव प्रसारण किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्याम करन टेकड़ीवाल के साथ जिले के 30 लाभार्थियों बरखा, आसिया, जानकी, अंकिता, गुलफसा, नसीब जहां, निर्मला, अनीता, मधु वर्मा, नगीना, शीला, कुसुमावती, अनम, वीना कुमारी, शुभि, आयशा, राम देवी, कुलसुम, मुस्कान, अफसर जहां, सबा, तब्बसुम बानो, असरतुलन निशा, निर्मला, ननकई, गुड़िया, जोगमाया, मीरा, रानी व खुरचाना को धनराशि रू. 508.17 के डेमो चेक का वितरण करते हुए सभी को होली पर्व की बधाई दी। जिलापूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले में 71 गैस एजेन्सियों के अन्तर्गत उज्ज्वला कनेक्शनधारकों की संख्या 436726 है जिसके सापेक्ष 1 अक्टूबर 2024 से 210219 लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल का वितरण किया जा चुका है।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur