मस्जिदों में तरावीह का पहला दौर मुकम्मल

  • दुनिया में अमन—चैन के लिये की गयी दुआ

मुसैब अख्तर
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कस्बे की मस्जिद मनिहारान यतीम खाना सफविया, मदरसा इस्लामिया अरबिया खादिमुल उलूम लारी रोड व मोहल्ला गांधी नगर के हाजी बंधू मस्जिद में तरावीह का पहला दौर मुकम्मल हुआ। मस्जिद हाजी बंधू में तरावीह की नमाज हाफिज मोहम्मद सिराज व मदरसा इस्लामिया खादिमुल उलूम में मुफ़्ती परवेज अख्तर, मस्जिद मनिहारान यतीम खाना में कारी रियासत ने पढ़ाई।
वहीं मदरसा खादिमुल उलूम में इस मौके पर मुफ़्ती परवेज कासमी, इमामें ईदैन शमीम अहमद व मौलाना अकील कुरैशी ने रोज़ा नमाज़ व तरावीह पर रोशनी डालते हुए आपसी रंजिश को दूर करने की अपील की। अंत में दुनिया में अमन व चैन के लिए दुआ की गई।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur