दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। जीटी रोड काली मंदिर के सामने बुधवार को ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी को एक ऑटो वाहन चालक ने छूटा ट्राली बैग लाकर दिया जिसके बाद यातायात हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव द्वारा उक्त बैग स्वामी से संपर्क कर बैग को सकुशल सुपुर्द किया गया। बैग में कीमती कागजात सहित कपड़े मौजूद रहें इस बाबत ट्रॉली बैग स्वामी आशीष लौंदा अलीनगर जनपद चंदौली निवासी ने बताया कि हम बनारस से ऑटो में बैठकर अपने घर जा रहे थे तभी मुगलसराय में हमारा बैग ऑटो में ही छूट गया था जिसे पाकर उक्त बैक स्वामी ने ऑटो चालक सहित यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया।











