परिवहन विभाग ने किन्नर समाज के साथ जनपद में की गयी एक अनूठी पहल

रूपा गोयल
बांदा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एआरटीओ प्रशासन शंकरजी सिंह द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत बांदा जनपद के लोगों को जागरूक करने हेतु किन्नर समज के लोगों का सहयोग लेते हुए बाबूलाल चौराहे, कालूकुआं चौराहे पर वाहन चालकों को हेलमेट लगानेलगाने तीन सवारी ना बैठालने, शराब, पीकर वाहन ना चलने नाबालिक बच्चों से गाड़ी ना चलाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट उपयोग करने हेतु किन्नर समाज द्वारा सभी अपील की गई कि अपने भाई, बहन, पति को जब वह घर से बाहर निकले तो हेलमेट पहनें।
साथ ही दो बस चालकों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया कि वे नशा करके वाहन का संचालन तो नहीं कर रहे हैं। किसी भी प्रकार का नशे का प्रयोग ना करें। साथ ही होली में ओवरलोडिंग सवारी ना भरें और अपने जीवन को सुरक्षित बनायें। इस अभियान में शंकर जी सिंह के नेतृत्व में पीटीओ राम सुमेर यादव, यातायात प्रभारी अनूप दुबे, सुनील सक्सेना सदस्य जिला सड़क दुर्घटना समिति के साथ किन्नर समाज से अंजना, किशोरी, बबली, मुन्नी, पूजा, वर्षा आदि सहित अनेकों किन्नर एवं आरटीओ विभाग एवं यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
एआरटीओ शंकर जी सिंह ने बताया कि जहां किन्नर समाज सभी को बधाई देने का कार्य करता है, उसी के अनुसार वे जहां-जहां भी बधाई देने जाते हैं, वहां पर हेलमेट एवं शील्ड बेल्ट लगाने लिए माताओं, बहनों, बुजुर्गों, बच्चो को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहनों में शीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सरकार द्वारा दुर्घटना में कमी लाने की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur