महिला लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी चेक

ADVT 2025 Neeldeep Academy Jaunpur
  • डीएम—सीडीओ ने महिला लाभार्थियों को वितरित किये चेक

मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद के महिला लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के चेक वितरित किए गए।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 519 की सब्सिडी दी जा रही है। लाभार्थी महिलाओं ने सरकार की इस पहल के प्रति आभार जताते हुये कहा कि इससे उनके घरेलू बजट में राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान जनपद के 150 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी चेक वितरित किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुये कहा कि उज्ज्वला योजना से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है और अब सरकार सब्सिडी देकर उन्हें और राहत प्रदान कर रही है।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना ने महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे बिना किसी आर्थिक बोझ के रसोई गैस का उपयोग कर पा रही हैं। अंत में जिलापूर्ति अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सब्सिडी वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा, जिलापूर्ति अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सेल्स अफसर चेतन शर्मा, मंगलम गैस के प्रबंधक डीपी सिंह, शिवम मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur