नारी इतनी स्वावलम्बी हो कि नारी शक्ति जिन्दाबाद न बोलना पड़ेः हीना देसाई

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में दीवानी बार एसोसिएशन के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद समाजसेवी हिना देसाई ने कहा कि हम एक ऐसा समाज बनाएं जहां नारी इतनी मजबूत व स्वावलंबी हो कि नारी शक्ति जिंदाबाद ना बोलना पड़े। विशिष्ट अतिथि किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य डा. प्रेमलता द्विवेदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया।
इस गोष्ठी में महिला अधिवक्ता प्रतिभा सिंह, संगीता पांडेय, राघवी पांडेय, मोनिका सिंह वंदना राय ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रतियोगिता परिषद के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष राधेश्याम मालवीय, मंत्री विनोद सिंह, वीरेंद्र सिंह, रतीभान सिंह, दिनेश मौर्य, विनय मिश्रा, रामनाथ प्रजापति एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपा गुप्ता एवं संचालन प्रियदर्शी सिंधु ने किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur