आरएल पाण्डेय
लखनऊ। आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ होली के पावन पर्व पर ‘सुरभि प्रवाह फूलों की होली का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ डॉ स्नेहलता सिंह मुख्य संस्थापिका सरदार पटेल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन एवं आर्यावर्त ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टिट्यूशन एवं श्लोक सिंह (वाइस चेयरमैन), डॉ राखी (चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), डॉ निधि गुलाटी एवं डॉ संतोष सिंह (प्रिंसपल एआईटीएम) ने कार्यक्रम के अधिष्ठात्री देव श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण करके किया।
इसके बाद संस्थान के छात्र छात्राओं ने होली पर तैयार किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लखनऊ से आए संकीर्तन मंडली जिसका नेतृत्व संजीव तिवारी प्रभु एवं सचेन्द्र प्रभु ने किया, साज और आवाज के साथ हरि बोल और हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र के सामूहिक संकीर्तन के पश्चात होली के गीतों के साथ फूलों की होली खेलने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर समस्त गणमान्य अतिथिगण, संस्थान के पदाधिकारीगण विभिन्न भागों एम०एड०, एम०पी०एड०, बी०एड०, बी०पी०एड०, बी०कॉम०, बी०एस०सी०, डी०एल०एड एवं तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के एवं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य तथा छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ एक दूसरे पर पुष्पवर्षा कर आपसी प्रेम एवं सौहार्द का परिचय दिया। पुष्प प्रतीक है सुन्दरता, जीवन्तता, एकता और समरसता का। होली का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है। रासायनिक रंगों की होली के दुष्परिणामों को देखते हुये प्राकृतिक फूलों से खेली जाने वाली होली जो प्राचीन काल से प्रचलित है सुरक्षित एवं वातावरण को सुगन्धित कर देने वाली होती है।
संस्थान का संपूर्ण वातावरण विभिन्न प्रकार के पुष्पों की सुगंध से सुगंधित हो उठा मुख्य अधिशासी निदेशक डॉ राखी ने छात्र—छात्राओं को फूलों की होली के आध्यात्मिक स्वरूप से परिचित कराया। संस्थान के प्रबंधक प्रवीण सिंह एवं सह प्रबंधक सुमित सिंह ने कार्यक्रम के सुन्दर एवं सफल आयोजन हेतु संस्था के समस्त सदस्यजन एवं छात्र—छात्राओं की सराहना किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ।