Jaunpur News: होलिका दहन के साथ शुरू हो गयी होली, हुआ जोगीरा

जौनपुर। रंगों के पर्व होली के मद्देनजर गुरूवार को होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया। यह आयोजन जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों के लगभग हर बाजारों, कस्बों, गांवों में हुआ। रेड़ के पेड़ को सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर गोद करके गाड़ने के बाद मुहूर्त के अनुसार दहन किया गया। इसके साथ ही विधि—विधान से पूजा करने के बाद जोगीरा किया गया।
वहीं जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। मान्यता है कि भक्त प्रहलाद को गोद में रखकर उनकी बुआ चीता लगाकर उसमें आग लगवाने के साथ उस पर बैठ गयीं। ईश्वर की कृपा से प्रहलाद को कुछ नहीं हुआ जबकि उनकी जलकर राख हो गयीं। उसी समय से होली के दिन एक पहले होलिका दहन कार्यक्रम शुरू हो गया जो आज परम्परा बन गयी है।
देखा गया कि नगर के नखास, ओलन्दगंज, जोगियापुर, लाइन बाजार, पालिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, नईगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सब्जी मण्डी, भण्डारी रेलवे स्टेशन, सिपाह, मानिक चौक, , विसर्जन घाट, गोपी घाट, रासमण्डल, मियांपुर, शेषपुर सहित अन्य स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर नखास निवासी समाजसेवी अशोक जायसवाल ने बताया कि यह सनातनी धर्म की परम्परा है। होली के एक दिन पहले काली माता मन्दिर के सामने होलिका दहन कार्यक्रम किया जाता है जो पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से यह परम्परा चल रही है।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur