सीतापुर पत्रकार की हत्या पर जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज इकाई में भड़का आक्रोश

  • राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या किए जाने के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। इसी क्रम में जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज इकाई के सदस्यों ने इस घटना की निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और पत्रकार सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग किया।
यह ज्ञापन जिला महामंत्री आशीष पांडेय के नेतृत्व में दिया गया जहां पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। पत्रकारों ने कहा कि यदि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम नहीं उठाती है, तो जल्द ही प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
प्रेस क्लब की मुख्य मांगों में—— अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी: पत्रकार राधवेन्द्र बाजपेयी की हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। परिवार को सरकारी सहायता: मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा, सरकारी नौकरी और आर्थिक मुआवजा दिया जाय। पत्रकार सुरक्षा कानून: प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कानून बनाया जाय।
हत्या की निष्पक्ष जांच: पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कठोर दंड दिया जाय। पत्रकारों पर हमले रोके जायं: प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठायें। बीते 18 फरवरी को पत्रकार सुजीत वर्मा एडवोकेट के ऊपर फर्जी मुकदमा के प्रथम सूचना तथ्य में कोतवाली शाहगंज द्वारा लिखा गया है जो पूरी तरह गलत है।
ईर्ष्या के कारण प्रथम सूचना तत्व में शामिल किया गया है जो गलत है। यह निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए बड़ी चुनौती है।
इस अवसर पर बदलापुर तहसील अध्यक्ष हुब लाल यादव, शाहगंज तहसील अध्यक्ष चंदन जायसवाल, महामंत्री दीपक सिंह, पत्रकार पंकज जायसवाल, शशांक शेखर सिन्हा, सुजीत वर्मा, राजकुमार अस्क, राजीव श्रीवास्तव, डा. सरफुद्दीन आजमी, धनपाल जायसवाल, विजय उपाध्याय, नीरज यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur