जौनपुर महोत्सव के समापन पर कवियों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। शाही किला में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के अंतिम दिन समापन दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जहां अखिलेश मिश्रा, अनामिका जैन अम्बर सहित अन्य कवि एवं कवयित्री ने कविताओं, गजल आदि के माध्यम से श्रोताओं का मंत्र—मुग्ध किया गया।
इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सभी कवियों को सम्मानित किया। वहीं मंत्री जी ने जौनपुर महोत्सव के समापन पर कहा कि शासन द्वारा प्रदेश तथा जनपद के विकास हेतु जो भी कार्य किया जा रहे हैं, वह आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही जनपद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 1001 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur