दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। होली व ईद के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मुस्तैद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप रावत व जीआरपी डीडीयू टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इसी क्रम में आरपीएफ एवं जीआरपी डीडीयू की संयुक्त टीम डॉग स्क्वाड के साथ डीडीयू स्टेशन ट्रेनों सर्कुलेटिंग एरिया होली ईद पर्व के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही यात्रियों को ट्रेनों में सुरक्षित चढ़ने उतरने में मदद करते हुए उनको गंतव्य के लिए प्रस्थान कराया गया। अभियान में उपनिरीक्षक मुकेश मीणा, रामनरेश राम, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह, आरक्षी होरी प्रसाद, विजय सिंह, उपेन्द्र ओझा, रमेश पाल सहित तमाम लोग शामिल रहे।