अश्वनी सैनी/इं. आरके जायसवाल
उन्नाव। होली पर सशक्त फाउंडेशन द्वारा फैंटसी के सामने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद बच्चे जो अपने घर की विपरीत परिस्थितियों के कारण होली का त्यौहार नहीं मना पाते हैं, को सशक्त फाउंडेशन द्वारा होली की आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता शुभम द्विवेदी ने बताया कि विगत 7 साल से हर बार होली का त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाया जाता है। संगठन के प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सशक्त फाउंडेशन द्वारा होली सामग्री जैसे मिठाई, गुलाल, खिलौने, फ्रूटी, चिप्स, बिस्किट, नमकीन सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
बच्चों ने मस्त होकर डांस करके अपनी खुशी जाहिर की साथ ही बच्चों के मध्य सभी पदाधिकारी ने गुलाल एवं रंग खेला एवम सभी को बधाई प्रेषित किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता अनुपम सिंह, अधिवक्ता निहाल अवस्थी, अधिवक्ता सौरभ मिश्रा, अनूप, अनुराग कटियार, प्रिंससोनी, प्रांजुल मिश्रा, अधिवक्ता नीरज यादव, समाजसेवी अनूप यादव सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।











