उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया गया प्रतीकात्मक चेक

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। होली पर मुफ्त गैस रिफिल प्रदान किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि राजरानी रावत अध्यक्षा जिला पंचायत एवं विधायक हैदरगढ के औपचारिक स्वागत से किया।
कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अथिति द्वारा दस उज्ज्वला लाभार्थियों को‌ प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि‌ जनपद में 65 गैस एजेन्सियों से सम्बद्ध 324937 उज्जवला के लाभार्थी है। लगभग 240,000 उपभोक्ताओ की ई- केवाईसी कराई जा चुकी है। शेष उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराई जा रही है।
विधायक हैदरगढ ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिला पंचायत अध्यक्षा‌ द्वारा घरेलू गैस के प्रयोग से महिलाओं के जीवन में आने वाले गुणात्मक बदलाव को बहुत ही आसान तरीके से बताया गया। उन्होंने कहा कि उपले सहित अन्य जलावनों से खाना पकाने में महिलाओं को किस प्रकार की स्वास्थ से सम्बन्धित दिक्कतें होती थी, वह एलपीजी के प्रयोग के कारण दूर हो गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप समस्त‌ योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का संकल्प एवं प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर विक्रय प्रबन्धक इंडियन आयल लवनीश यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईएएस काव्या, जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा सहित उज्जवला लाभार्थी मौजूद रहे। अन्त में जिला पूर्तिअधिकारी ने सबको आभार ज्ञापित किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur