Home UTTAR-PRADESH Jaunpur News: रोवर्स टीम में सहकारी पीजी कालेज मिहरावां और मोहम्मद हसन...
-
रेंजर टीम में सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर को मिली सफलता
-
विभिन्न महाविद्यालयों की 16 टीमों ने किया प्रतिभाग
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां में 33वां दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव सिंह, अध्यक्षता डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्यायुक्त रोवर्स रेंजर्स ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश राय, प्रो मुक्ता राजे एवं डॉ आरडी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम आयोजक सचिव प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
समागम के विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं विभिन्न महाविद्यालय से आई हुई 16 टीमों ने प्रतिभाग़ किया। इसमें रोवर्स टीम में प्रथम स्थान पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर एवं सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां संयुक्त रूप से विजयी घोषित हुआ। रेंजर्स टीम में सल्तनत बहादुर पी जी कॉलेज बदलापुर विजयी रहा जबकि द्वितीय स्थान रोवर्स में सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर रेंजर्स में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज एवं सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां संयुक्त रूप से स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रो. सुरेश पाठक, डॉ रविकांत सिंह, डॉ राज बहादुर यादव, डॉ कर्मचंद यादव, डॉ रणधीर कुमार, डॉ विकास सिंह, डॉ मनोज सोनकर, नीरज सिंह, डॉ विवेक सिंह, डॉ नीतिश यादव, डॉ बृजेश श्रीवास्तव, डॉ तारकेश्वर सिंह, डॉ राघवेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।











