Home JAUNPUR Jaunpur News: डेढ़ साल के अबोध का गुप्तांग काटने से परिजनों में...
डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव में घर से बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे का ब्लेड से लिंग काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार अपराह्न की है। घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मासूम का इलाज जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
मालूम हो कि ग्राम बदलापुर खुर्द निवासी रेखा पत्नी दीपक बिन्द ने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा श्रेयांस रविवार को दिन में 12 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गांव की प्रमिला देवी पत्नी रामजीत खरवार ने मासूम का गुप्तांग ब्लेड से काट दिया जिससे लहूलुहान होकर वह वही तड़पने लगा और बेहोश हो गया। उसके चिल्लाने पर जब तक हम लोग पहुंचे की प्रमिला देवी वहां से भाग चुकी थी। घायलावस्था में खून से लटपट श्रेयांश का इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गये।
चिकित्सकों ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मासूम बालक को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक श्रेयांश का इलाज जौनपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।











