ज्योति कान्वेंट स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

  • अव्वल बच्चों को पुरस्कृत करके किया गया सम्मानित

दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। अलीनगर (सकलडीहा रोड) स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इस दौरान पेरेंट्स ओरियंटेशन कभी कार्यक्रम हुआ जहां विद्यालय के चेयरपर्सन कृष्ण मोहन गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पेरेंट्स ओरिएंटेशन सभा को संबोधित करते हुए पुष्पा अग्निहोत्री असिस्टेंट मैनेजर अशोका पब्लिकेशन ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति क्या दायित्व एक जागरूक अभिभावक का होता है, उसको बताया और समय के साथ परिवर्तन जरूरी है और बच्चों को कंफर्ट जोन से बाहर निकालकर ग्राउंड लेवल पर उन पर ध्यान देना ऐसे विषयों पर अभाव का ध्यान आकर्षित कराया और नई शिक्षा नीति के तहत आगामी सत्र में पठन-पाठन को लेकर के चर्चा किया।
इस दौरान कक्षा नर्सरी से लेकर 9वीं तक के सभी अव्वल छात्रों को प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय छात्रों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रत्येक कक्षा से बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड, बेस्ट नीटनेस यूनिफॉर्मिटी अवार्ड, हाइएस्ट अटेंडेंस अवार्ड, मोस्ट रिस्पांसिबल पैरेंट्स अवार्ड और कैप्टन अवार्ड देकर छात्रों और उनके अभिभावकों को यह सभी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक उर्मिला गुप्ता ने अव्वल छात्रों को बधाई देते हुये इसके लिए श्रेय उनके अभिभावक और शिक्षकों को दिया और बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जो कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं, उनकी अगले वर्ष की फीस में 50% की छूट दी जाएगी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अनिल मौर्य ने कहा कि आज का दिन बच्चों और उनके भाव के लिए विशेष है। पूरे 1 वर्ष मेहनत का परिणाम प्रत्येक अभिभावक को उनके बच्चों के लिए होता है। साथ ही कहा कि जो छात्र अव्वल आए हैं, उन्हें भी बधाई और शुभकामनाएं जो छात्र किन्हीं कारणों से सर्वोच्च स्थान नहीं पा सके हैं, वह अगले वर्ष के लिए मेहनत करें एक न एक दिन मेहनत रंग लाएगी।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल ने कहा कि आज इस आधुनिक परिवेश में बच्चे को इंटरनेट की दुनिया में मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं, इसलिए प्रत्येक अभिभावक नजर अपने बच्चों के ऊपर होनी चाहिए, नहीं तो आजकल इंटरनेट जितना लाभकारी है उतना ही हानिकारक भी है, इसलिए बच्चों को सही और गलत का चयन करना उन्हें अवश्य बताएं। उनके साथ दोस्ताना व्यवहार बना कर रखें, ताकि बच्चे उनसे हर प्रकार की विषय पर चर्चा कर सकें।
इस अवसर पर राहुल राज, सन्नी शर्मा, संजय कुमार, धीरज कुमार, विशाल राज, नवीन भूषण, निहोरी यादव, आनंद तिवारी, हिमांशु विश्वकर्मा, करन शुक्ला, विजय शर्मा, अंकित तापसी, मंडल जानकी, वंदना शर्मा, रीना देवी, सुजैन मैगडीलिया, सीमा शर्मा, सुनीता सोरेन, प्रीति शर्मा, दीपशिखा भास्कर, मंजू पाठक, दीपिका शर्मा, आकांक्षा श्रीवास्तव, नमृता तिवारी, संतप्यारी देवी, पूजा चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत विश्वकर्मा ने किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur