-
पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल एवं रेखा बरनवाल ने सभी को लगाया अबीर—गुलाल
-
भाजपा नेताओं, समाजसेवियों, पत्रकारों सहित अन्य हस्तियों का रहा जमावड़ा
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। बरनवाल ज्वेलर्स ओलन्दगंज द्वारा होली मिलन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सदर, धर्मापुर, सिरकोनी सहित कई जगहों के मंडल अध्यक्ष भाजपा, विकास यादव जिला पंचायत सदस्य सहित कई जिला पंचायत सदस्य, जनपद के कोने—कोने से आये वरिष्ठ व्यवसायी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं जफराबाद नगरवासी सहित भारी संख्या बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। फर्म के अधिष्ठाता प्रमोद बरनवाल पूर्व चेयरमैन एवं शिवम बरनवाल ने लोगों अबीर—गुलाल लगाकर बधाई दिया। इस दौरान मौजूद माताओं—बहनों को पूर्व चेयरमैन रेखा बरनवाल ने अबीर—गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। इस अवसर पर मंगला प्रसाद बरनवाल, विजय बरनवाल, अखिलेश सिंह, पंकज मिश्रा, रजनीश चौबे, राधेश्याम विश्वकर्मा, सूरज बरनवाल, रोशन बरनवाल, आयुष चौरसिया, नमन बरनवाल, रमेश बरनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।