लोकेन्द्र प्रताप की मेहनत हुई सार्थक, सीएससी बना क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल

एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पंचायती राज सभापति के प्रयासों द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत मोहम्मदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 सैया का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाने की स्वीकृत मिलने पर लोगों ने क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनप्रतिनिधि लोकेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को लेकर अस्पताल को हाईटेक और विस्तार को लेकर गंभीर रोगियों के लिए अतिरिक्त ब्लॉक बनाए जाने के लिए मांग पत्र शासन को दिया था।
सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिसर में अतिरिक्त ब्लॉक बनाए जाने की स्वीकृत मिलने पर क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधि का आभार जताया है। सीएचसी अधीक्षक मयंक मिश्रा के अनुसार अस्पताल परिसर में क्षेत्र प्रतिनिधि द्वारा अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण पहले से कराया जा चुका था। क्षेत्रफल अधिक होने के चलते गंभीर रोगियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध न होने पर उन्हें भटकना पड़ता था। एक छत के नीचे सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज करने की सुविधा उपलब्ध हुई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 AVS