Jaunpur News: शीतला चौकियां धाम में पुलिस प्रशासन ने की बैठक

बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। आगामी वासंतिक नवरात्र क़ो देखते हुए शीतला चौकियां धाम में पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम क़ो बैठक हुई जिसमें मन्दिर परिवार से जुड़े सभी पुजारीगण, धाम के दुकानकार मौजूद रहे। इस दौरान बाहर से आने वाले दो एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग स्थान, मंदिर सहित आस—पास साफ सफाई सहित सुरक्षा इंतजाम क़ो लेकर दिशा निर्देश दिया गया। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे जानकारी ली गई।
इस दौरान मंदिर महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि इस बार मन्दिर में चार कैमरे और बढ़ाये जायेंगे जिसमें दो गर्भ गृह, एक निकास द्वार तथा एक सरोवर के पास लगाया जायेगा। वाहनों की पार्किंग के लिए दो पार्किंग बनाने की बात कही गई। एक पार्किंग मुख्य द्वार, दूसरी पार्किंग मंदिर के पूर्वी तरफ बनाया जायेगा। मंदिर महंत विवेकानंद पंडा ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर सहित आस—पास के एंट्री व एग्जिट मार्ग दिखाये।
मंदिर में लगे 16 सीसीटीवी कैमरे भी जांचे गये। शीतला चौकियां धाम महंत विनय त्रिपाठी ने सभी दुकानदारों को बताया कि आगामी नवरात्र की भीड़ देखते हुए समस्त दुकानदारों से अपील किया कि सड़क पर दुकान ना लगाए नाली के अन्दर दुकान लगाए जिससे आने जाने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
नवरात्र और करीब आने पर एक बैठक और करके रूप—रेखा तय की जायेगी। मंदिर महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि कल हुई बैठक के दौरान दो पार्किंग स्थल चिन्हित हुए हैं। 16 कैमरे लगे हैं। चार और बढ़ेंगे, सफाई और सुरक्षा इंतजाम के बारे में भी दिशा निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा चौकियां धाम से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur