कांग्रेस नेता मनीष के आकस्मिक निधन पर लोगों का उमड़ा हुजूम

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। कांग्रेस नेता व व्यपारी नेता मनीष चौबे के आकस्मिक निधन पर वाराणसी खजुरी स्थित आवास पर पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश चौबे से मिल कर लोगों ने अपनी दुःख व संवेदना को प्रकट किया। खजुरी आवास पर लोगों का श्रद्धांजलि देने का हुजूम उमड़ रहा है। मनीष चौबे का एक दूसरे से बहुत नजदीक का लगाव था मनीष चौबे के देहात की खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मनीष चौबे सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा से भी जुड़े थे और गरीबों असहायों की सेवा भगत में अपना योगदान देते रहे। मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश ने बताया कि मिशन समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर खड़े रहे और लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहे।
श्रद्धांजलि देने वालों में विधान परिषद विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, विधायक अवधेश सिंह, विधायक टी राम, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व मंत्री कैलाश नाथ यादव, विधायक श्री नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू, पूर्व प्रमुख लाल बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख त्रिभुवन सिंह,भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर राजू कनौजिया, महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रेम मिश्रा, मीडिया जगत से विक्की मध्यानी, नरेंद्र यादव समेत तमाम लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur