गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सिरौलीगौसपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें शीघ्रता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक़ायत कर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व शीघ्रता से समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं।
जिलाधिकारी ने भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीन बानो, रूपा, शीला रानी आदि फरियादी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करके राशन कार्ड में तत्काल नाम बढ़वायें। इसके अलावा गोताखोर राकेश कुमार चौकीदार के साहसी कार्यो के लिये डीएम और एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सिरौलीगौसपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर 05 जनपद स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में कुल 86 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 20 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता, सीओ गरिमा पंत सहित जिले और तहसील स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।