शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला महतवाना में स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन के लिए प्रेरित किया गया।
रैली की शुरुआत उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज उर्फ रेहान मास्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर में भ्रमणकर नामांकन व शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसी क्रम में विद्यालय से पढ़कर निकल रहे कक्षा 5 के छात्रों की विदाई की गई और नवीन सत्र 2025-26 में नि:शुल्क पुस्तक वितरण कराया गया।
रैली का इख़्तेताम पुनः प्राथमिक उर्दू विद्यालय में किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज उर्फ रेहान ने कहा कि रैली निकालने का मकसद यह था कि नगर के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना जिस से वे अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराएं। इस मौके पर सहायक अध्यापक फिरोज अहमद, मोहम्मद तारिक, नाज़रा खानम, ज्योति मौर्य, शिक्षामित्र शहनाज़ बानो मौजूद रहीं।