-
शास्त्री पुल के समीप निषादराज की मूर्ति की हुई स्थापित
-
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। शहर के जोगियापुर में शास्त्री पुल निषाद घाट के समीप भगवान निषादराज की मूर्ति की स्थापना की गई। भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर धार्मिक शोभा यात्रा निकाला गया। सांस्कृतिक महोत्सव रामायण पाठ विशाल भंडारा का आयोजन हुआ।
बता दें कि भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर जोगियापुर शास्त्री पुल निषाद घाट के समीप समाजसेवी संस्थापक आयोजन धर्मेंद्र निषाद ने भगवान निषादराज की मूर्ति का स्थापना किया। इस दौरान रामायण पाठ, भण्डारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ओलन्दगंज से लेकर मियांपुर तक भगवान निषादराज व महर्षि कश्यप की जयंती पर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी भीड़ जुटी। गाने बजाने के साथ शोभायात्रा शास्त्री पुल के समीप निषाद राज घाट पर पहुंचा।
कार्यक्रम के आयोजक/समाजसेवी धर्मेंद्र निषाद ने कहा कि जिले में यह पहली बार निषादराज की मूर्ति की स्थापना हुई है। इसमें जिले के सभी समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा है। यह स्थान धार्मिक आस्था का प्रतीक है। बृजेश निषाद ने कहा कि यह धर्मेंद्र निषाद के अथक प्रयासों से संभव हो पाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज निषाद एवं संचालन शिवपूजन निषाद ने किया।
इस अवसर पर मुकेश, गोलू, अमरीश निषाद, बृजेश निषाद एडवोकेट, दिनकर जोगी, तिलकधारी निषाद, राममूरत निषाद, राजकुमार बिन्द, निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, पिंटू निषाद, गौतम निषाद, मुकेश निषाद, प्रदीप निषाद, राजकुमार निषाद, गुलाबचंद, बबलू सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में आयोजक धर्मेन्द्र निषाद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।