Jaunpur News: इमामपुर—गौसपुर मार्ग पर सफर हुआ जानलेवा

  • राहगीरों को करना पड़ा है परेशानी का सामना

  • कई बार मांग करने पर नहीं कराया जा रहा सड़क का निर्माण या मरम्मत

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खुटहन ब्लाक के अंतर्गत इमामपुर बाजार से गौसपुर बाजार पर सफर करना अब जानलेवा हो गया है। सड़क पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां बिखरी हैं। डामर का भी कुछ पता नहीं है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इससे ग्रामीण, स्कूली बच्चों सहित मरीजों का भी कई आने-जाने में बड़ी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि तकरीबन 10 वर्षों से मार्ग की हालात बदतर हो गई है।
युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से भी की और कई बार विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से इस रास्ते का खबर को चलाया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई है। यह मार्ग विधानसभा शाहगंज और सदर विधानसभा को जोड़ता है और यह मार्ग क्षेत्र का प्रमुख बाजार का रास्ता है जहां हजारों लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा सहित ग्रामीणों ने मांग किया कि अतिशीघ्र सड़क का नवनिर्माण शुरू हो जिससे समस्या का समाधान हो सके, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur