सरकारी भूमि व चकरोड पर कब्जे की शिकायत का मौके पर जाकर करें निस्तारण: डीएम

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

मुकेश तिवारी
झांसी। सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्ज़ा संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को टीम बनाते हुए मौके पर जाकर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना ही शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण माना जाएगा।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर शासन स्तर से उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण में रुचि लेते हुए शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण लम्बित न रखते हुए समय से निस्तारण करें यदि प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में आता तो कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपालों को भूमि संबंधित विवादों, कब्जा की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए, शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को राम नवमी त्योहार के मौके पर निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारीगण साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्व माफिया एवं आलोचक तत्वों के विरुद्ध नियंत्रण हेतु सतर्क दृष्टि रखेंगे और जो भी संदिग्ध गतिविधियां प्रकाश में आये उन्हें तत्काल नियंत्रित कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सम्बन्धित सभी प्लेटफ़ॉर्म पर की गई टिप्पणी पर भी सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनकी वीडियो, फोटोग्राफी कराए जाने की निर्देश दिए। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए झाँसी नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इसके साथ ही साथ समस्त ड्यूटी मार्गों पर भ्रमणशील रहते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थीया रेखा कुशवाहा पत्नी प्यारेलाल कुशवाहा निवासी घसायपुरा बरुआसागर जिला झांसी शिकायती पत्र देते हुए बताया की मौजा फुटेरा के गाटा सं. 3555 रकवा 01 डिसमिल 0.0040 है. है, जो राजस्व में दर्ज है।
जिसकी मालिक काबिज है, प्रार्थीया की उक्त भूमि पर कालीचरन पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी कटरा प्रार्थीया के उपरोक्त भूमि पर जबरन कब्जा करते हुये दिनांक 25/03/2025 को अपना मकान निर्माण कर रहे है। प्रार्थीया ने मौके पर जाकर देखा तो विपक्षी को रोका तो निर्माण कार्य करने से नही माने एवं धमकी दी कि तुम्हे जो करना हो कर लो हम तुम्हारी जमीन पर मकान बनाकर रहेगे उक्त सम्बन्ध में प्रार्थीया ने दिनांक 25/03/2025 को थाना बरुआसागर में शिकायत की तो विपक्षी के खिलॉफ कोई कार्यवाही नही की गयी तथा दिनांक 28/03/ 2025 को आईजीआरएस शिकायत नं. 40016625007151 भी आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गयी परंतु विपक्षी को कब्जा करने से नही रोका गया और कोई भी कार्यवाही ना होने से विपक्षी के होसले बुलंद है।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जितेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी सिजवाहा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ग्राम सिजवाहा ब्लॉक बबीना में एनएच-44 ललितपुर वाईपास व एनएच-27 झांसी शिवपुरी क्रांसिंग प्वांइट ग्राम -सिजवाहा में स्थित है जिसमें एनएच-44 की चौड़ाई पर अवैध कब्जा हो जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिती व दुर्घटना होती है अतः आपसे निवेदन है कि एनएच-44 क्रॉसिंग की चौड़ाई को कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें। इस मौके पर एसएसपी सुधा सिंह, सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय, एसडीएम सदर श्रीमती देवयानी, एएसपी शिवम आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पुलिस स्नेहा तिवारी, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur