Home JAUNPUR Jaunpur News: अहिप, राबद सहित अन्य आयामों ने निकाली भव्य शोभायात्रा
संजय शुक्ला
जौनपुर। श्री रामनवमी पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयाम के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीराम जानकी मठ गूलर घाट पर एकत्रित होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके अपनी यात्रा को शुरू किया। अहिप द्वारा भव्य शोभायात्रा भंडारी स्टेशन से निकालकर नगर कोतवाली होते हुए ओलन्दगंज पहुंचकर समाप्त हो गया।
इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, चंद्रभूषण दुबे विभाग उपाध्यक्ष, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अहिप, सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री, आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, जितेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, कृष्ण कुमार उपाध्याय महामंत्री राबद, मंजेश सिंह चौहान, चंद्रभान सिंह, गोविंद श्रीवास्तव, अतुल सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


















