Home JAUNPUR Jaunpur News: बन्द पड़े मकान को चोरों ने खंगाला, लाखों के सामान...
-
चांदी के सामान, पीतल के बर्तन के साथ इनवर्टर, बैटरी, दो घरेलू सिलेंडर के साथ कपड़े, अनाज उठा ले गये चोर
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव में बंद पड़े एक मकान को चोरों ने जमकर खंगाला। मकान मालिक का दावा है कि मकान में रखा चांदी का सामान, पीतल के बर्तन, इनवर्टर, बैटरी, दो घरेलू सिलेंडर, पांच बोरी सरसों के साथ कपड़ा सहित अन्य घरेलू समान चोरी हुआ है जिसकी कीमत लगभग एक लाख से अधिक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अधिवक्ता चित्रांगद सिंह के 5 भाइयों में कुछ लोग शहर के तारापुर कालोनी में तो कुछ मुंबई शहर में रहते है। महीने दो महीने में कोई घर आ जाता था। शनिवार की शाम ग्रामीणों ने देखा कि मुख्य दरवाजे पर लगा ताला की कुंडी टूटा पड़ा है। लोगो ने सूचना उनके परिजनों को दिया। सूचना पाकर चित्रांगद सिंह के छोटे भाई अधिवक्ता अजय सिंह मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। रविवार को उन्होंने थाना पर तहरीर देकर करवाई की मांग किया है।

















