Home JAUNPUR Jaunpur News: पूजे गये ग्राम देवता, भंडारे में ग्रामीणों ने लिया प्रसाद
-
खानापट्टी के डीह बाबा मन्दिर पर उमड़ी भारी भीड़
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। सनातन परंपरा के अनुसार ग्राम की रक्षा, तरक्की एवं खुशहाली के लिए आदिकाल से ग्राम देवता के रूप में डीह बाबा एवं ग्राम देवी के रूप में मां काली के पूजन की परंपरा प्रचलित रही है। वर्तमान में इस परंपरा को पुनर्जीवित करने का संकल्प गांव के दिनेश सिंह की प्रेरणा से खानापट्टी गांव में विगत कई वर्षों से ग्रामोत्थान यज्ञ की श्रृंखला में शनिवार को एक कड़ी और जुड़ गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्राम महोत्सव की तर्ज पर गांव के सुख समृद्धि व आपसी भाईचारे की भावना जागृत करने के उद्देश्य से गांव के डीह नकटा बीर बाबा मंदिर परिसर में सुन्दर काण्ड, भजन-कीर्तन के साथ रात में विशाल भंडारे के आयोजन के साथ खानापट्टी महोत्सव मनाया गया। गांव के सभी वर्गों के लोगो ने इस कार्यक्रम में अपनी दिलचस्पी दिखाई। दो दिन पहले से ही ग्रामीण स्वयं मंदिर परिसर की साफ-सफाई की। रविवार सुबह सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ग्रामीण डीह बाबा की पूजन अर्चन के साथ हवन पूजन कर आहुति दी। महेन्द्र उपाध्याय की अगुवाई में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ पूजन कार्य प्रारंभ किया गया। इस यज्ञ में गाव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रत्येक घरों से लोग काला तिल, जौ और गुड़ लाकर यज्ञशाला के कुंड में समर्पित किया। शाम को विशाल भंडारे में भारी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर दिनेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, भाजपा नेता रोहित सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आनन्द सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, अश्वनी सिंह, अविनाश सिंह एडवोकेट, त्रिवेणी सिंह फौजी, प्रधान प्रतिनधि सुशील सिंह, पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव, अरविन्द सिंह, यदुनाथ सिंह, आनंद सिंह, अविनाश सिंह, कमलेश सिंह, शरद सिंह, सौरभ सिंह, रणविजय सिंह, राधेश्याम पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


















