अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी-ठाणे जिला माहेश्वरी व बांगड मेडिकल फाउंडेशन द्वारा गर्भाशय के कैंसर की रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन हुआ जहां भिवंडी, कल्याण और ठाणे से एक साथ 9 वर्ष से लेकर 26 वर्ष तक की 102 युवतियों को इस टीकाकरण का लाभ मिला। शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन गांधी और सुनीता पलोड ने किया। शिविर में यश नर्सिंग होम की डा. उज्ज्वला बर्दापूरकर, क्रिटिकेअर हासपिटल के डा. संतोष राठी, नेशनल हासपिटल के डा काझी ने युवतियों को जागरूक करके जानकारी दिया। जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि हमने 500 युवतियों को इस टीकाकरण से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। शिविर में सचिव प्रशांत तोषणीवाल, जिला महिला अध्यक्ष आरती जाजू, दिनेश सोमाणी, विवेक बाहेती, अविनाश सिकची, भिवंडी अध्यक्ष श्रीधर कोठारी, कल्याण के अध्यक्ष सुनील बजाज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।