शरद अवस्थी
डीह / रायबरेली। स्थानीय कस्बा डीह में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव ‘ श्रीराम नवमी ’ के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । यह शोभायात्रा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्त सम्मिलित हुए ।शोभायात्रा में भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की सुंदर झांकियां सजाई गई । जो भक्तों को प्रभु की लीलाओं का स्मरण कराती है ।शोभायात्रा न केवल धार्मिक महत्व के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को मनाने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है । शोभायात्रा के मुख्य आयोजक विनोद अग्रहरि व ग्राम प्रधान डीह रहे । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा । यह शोभायात्रा ग्राम सभा डीह के विभिन्न मार्गों से गुजरी । जहां रास्ते में स्थानीय लोग पुष्प वर्षा और आरती उतार कर भगवान श्री राम का स्वागत करते नजर आए । कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।