देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ। कप्तानगंज बाजार में स्थित प्राचीन पंचदेव मंदिर परिसर से महंत नारायण दास उदासीन केअगुवाई में गाजे, बाजे, हाथी, घोड़े, संतों और भक्तों की भारी भीड़ के साथ भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई और पूरे बाजार को भगवा झंडा से भगवामय कर दिया गया था। यह शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बाजार से पूर्व पेट्रोल पंप होते हुए वापस कप्तानगंज रोड तक वहां से चलकर बुढनपुर रोड तक वहां से चलकर महाराजगंज रोड पर यात्रा घूमते हुए और कई तरीके की झांकियां के साथ यात्रा वापस अबीर गुलाल उड़ाते भक्त नाचते गाते शाम को यात्रा अपने निश्चित स्थान पर मंदिर पर पहुंची जहां भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जहां महंत नारायण दास ने कहा बिना हिंदू और हिंदुत्व के धर्म की रक्षा नहीं हो पाएगी और अब हर घर का एक हिंदू अपने सनातन की रक्षा के लिए खड़ा हो रहा है। ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन हर त्योहार में होने चाहिए।
इससे हमारी धार्मिक यात्रा आगे जाकर लोगों को जागरूक करेगी तभी जाकर हिंदुत्व की रक्षा हो पाएगी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह, चंद्रशेखर यादव, फूलचंद यादव, राजेश, मास्टर विजय सिंह, संतोष सिंह, पिंकू सिंह, अनिल चौहान, भोले सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।