अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के बेनीगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई जिसमें पुरानी रंजिश के चलते गांव फेरी लगाने आए एक युवक को आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में फरसे से काट डाला। युवक की आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही थी, 15 साल पूर्व आरोपियों के एक परिजन की हुई हत्या में युवक जेल गया था। सोमवार को हरदोई जिले की बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैनगांव में सरपंच नाम का एक युवक फेरी लगाने गया था। इस दौरान उसे करीब आधा दर्जन महिला एवं पुरुष आरोपियों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। किसी तरह वह भाग कर एक घर में छिप गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस युवक को साथ ले जा रही थी तभी पुलिस से आरोपियों ने उसे छुड़ा लिया और फरसे से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
बताया गया कि सरपंच पूर्व में हुई एक हत्या के आरोप में जेल गया था जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह इन आरोपियों के परिवार का था। आरोपियों ने उसी का बदला लिया। वहीं घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की। एसपी ने बताया कि चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक मझिगवां गांव के रहने वाला था। आरोपी भी मूल रूप से उसी गांव के रहने वाले हैं। 15-20 साल पूर्व आरोपी भैनगांव आकर रहने लगे थे। ये सभी लोग नट का कार्य करते हैं। दोनों पक्षों के बीच 2009 से रंजिश चली आ रही है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।