जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। खण्ड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेन्द्र सरोज के द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत ईंट भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया।
इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं ईंट भट्टों का दौरा कर वहाँ कार्य कर रहे श्रमिकों से संवाद स्थापित किया और उनके 11 बच्चों को प्राथमिक विद्यालय टेकारी में नामांकित कराया। यह पहल समावेशी शिक्षा एवं सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्राथमिक विद्यालय टेकारी के समस्त स्टाफ एवं एआरपी ने बच्चों के स्वागत की व्यवस्था की और उन्हें आवश्यक शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना विभाग की प्राथमिकता है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे शिक्षा से वंचित न रहें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, ग्रामवासियों एवं श्रमिकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस प्रयास की सराहना की।