एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। भाजपा का 45वां स्थापना दिवस जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में सभी मंडलों पर एक साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने झंडा रोहण कर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। कार्यालय पर कन्या भोज का भी आयोजन हुआ जहां जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को मुंबई में हुई थी। विधायक योगेश वर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। इसी क्रम में जिला महामंत्री आशीष मिश्रा एवं जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला महामंत्री विनोद लोधी, जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह, अभिषेक सिंह, उमाशंकर मिश्रा, संतोष कुमारी, अरविंद गुप्ता, उमेश शुक्ला, रामजी दीक्षित, श्रीमती महाराज, अशोक अवस्थी, नगर अध्यक्ष देवदत्त चढ़ा, भूपेश मोदी, सौरभ त्रिवेदी, कमल गोस्वामी, निष्कर्ष मिश्रा, अजय अवस्थी सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।