अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लखनऊ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने बैंक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर बैंक द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी लेते हुये अब तक प्राप्त आवेदनों के निस्तारण में कोई प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। साथ ही कहा कि पात्र आवेदकों को योजना से लाभान्वित कराया जाये। ऋण प्राप्त करने में पात्र आवेदकों की पूरी सहायता की जाये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।