डीएम ने की जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्याें की समीक्षा बैठक

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जहां उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं को प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु लगाया गया है, उनके कार्याें की क्रास चेकिंग अवश्य करायें। पानी का कनेक्शन देने के लिए पाइप डालने के बाद खोदी गयी सड़कों का रेस्टोरेशन शत प्रतिशत करायें एवं उसका थर्ड पार्टी से वैरिफिकेशन भी करायें। सड़क तोड़ने के बाद सड़क को उसी दशा में रेस्टोरेशन करायें, जैसे पहले थी। उन्होंने कहा कि जितने भी ओएचटी बन गये हैं, उसको सर्टिफाइड करायें।
एलसी इन्फ्रा द्वारा फेज 2 के अन्तर्गत कराये गये कार्याें में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया एवं निर्देशित किया कि इस माह के अन्तर्गत तक निर्माणाधीन 52 पम्प हाउस को पूर्ण करायें। साथ ही समस्त ओएचटी को जून 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण करायें। मई के अन्त तक शत—प्रतिशत एफएचटीसी का कार्य पूर्ण करायें। एलसी इन्फ्रा द्वारा फेज 3 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य में गम्भीरता से रूचि न लेने पर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रमुख सचिव को भेजने हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिये। जीए बाबा द्वारा फेज 3 के अन्तर्गत ओएचटी निर्माण, सुधाकरन द्वारा फेज 5 के अन्तर्गत ओएचटी निर्माण, वाटर सप्लाई, एसआईईपीएल द्वारा फेज 5 के अन्तर्गत एफएचटीसी, ओएचटी निर्माण, विक्रान द्वारा फेज 5 के अन्तर्गत ओएचटी, गाबा द्वारा ओएचटी निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि मैन पावर बढ़ाते हुए कार्याें में अपेक्षित प्रगति लायें एवं निर्धारित समय से कार्याें को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य आसानी से पूरी होने वाली हैं, उसको पहले पूरा करें। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्याें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। मैन पावर बढ़ाते हुए निर्धारित कार्याें को गुणवत्तायुक्त समय से पूर्ण करायें। समस्त प्रोजेक्ट मैनेजर फिल्ड में विजिट कर कार्याें में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें।उन्होंने आईएसए कम्पनियों को निर्देशित किया कि महिला बैठक, प्रभात फेरी, महिला पुरूष बैठक आदि को समय से पूर्ण कराते हुए लोगों को जल के महत्व के बारे में बतायें एवं पानी का कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण हेमन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology