शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय कर्वी की ग्राम पंचायत कपसेठी में फसल कटाई प्रयोग कराकर सम्भावित उत्पादन का जायजा लिया। साथ ही बताया कि सरकार द्वारा 2425 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी से क्रय केन्द्रों में गेहूं की खरीद ही जा रही है।
सोमवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने ग्राम पंचायत कपसेठी में किसान मतगंजन प्रसाद के खेत में फसल कटाई प्रयोग कराया। जिसमें डीएम ने किसान के खेत के हिस्से में गेहूं की फसल का कटाई प्रयोग कराया, जिसमे 19 किलो गेहूं निकला। इस प्रकार जनपद में प्रति हेक्टेयर 43 क्विंटल फसल उत्पादन आकी गई है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान से गत वर्षों में गेहूं उत्पादन के बारे में जानकारी ली, जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग इतना ही उत्पादन रहता है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि जनपद में कुल 40 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए है, जिसमें से 25 क्रय केंद्रों पर क्रय कार्य प्रारंभ हो गया है। कहा कि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अपील की कि सभी लोग गेहूं सरकारी क्रय केंद्रो पर बेचे। इस मौके पर तहसीलदार चन्द्रकान्ता सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार, लेखपाल राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान रिशु सिंह आदि मौजूद रहे।