फब्बन खान
जमुनहा, श्रावस्ती। स्थानीय तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआ बराव के आंगनबाड़ी केंद्र उमेद पुरवा में आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीरा देवी ने किशोरियों व बच्चों को आयरन दवा खिलाई, तथा बच्चों को स्वस्थ के बारे में जानकारी दी गई। वहीं बच्चों को नहाने, कपड़ा धोने, साबुन से हाथ धोने, नाखून काटने, आदि के बारें में विस्तृत जानकारियां दी गई। जिससे होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इस दौरान ओंकार बाल रक्षा धारक भी मौजूद रहे।


















