Home JAUNPUR Jaunpur News: महिला सहित 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थानां क्षेत्र के मदारपुर गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गये थे। घायलों में महिला का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया जबकि गम्भीर रूप से घायल चित्रसेन और रामदवर को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) 352, 351 के तहत अच्छे लाल, रविरेन्द्र, प्रीतम और सन्दीप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


















