Home JAUNPUR Jaunpur News: नदी में डूबने से बालक की हुई मौत, परिवार में...
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत परासिन गांव निवासी 11 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। बालक अपने घर से बकरी चराने निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बालक का शव कुंवर नदी में मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक परासिन गांव निवासी शक्ति चौहान का 11 वर्षीय बेटा आकाश रविवार दोपहर में बकरी चराने के लिए घर से निकला था। आकाश देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
खोजबीन के दौरान उसका शव चौहान बस्ती के पास कुंवर नदी में मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। आकाश तीन बहनों का इकलौता भाई था। वो परासिन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का छात्र था। पिता शक्ति चौहान दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इकलौते बेटे की मौत के चलते परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां, बहनों और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


















